- खेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में अपनी फैक्ट्री जा रहे व्यापारी के साथ हुई घटना
इटारसी। शहर के व्यापारी को पुलिस चैकिंग के नाम पर दो अज्ञात लोगों ने हजारों रुपए की चपत लगा दी है। घटना सुबह करीब पौने 11 बजे औद्योगिक क्षेत्र खेड़ा में हुई है। घटना के विषय में व्यापारी ने पुलिस थाने में आवेदन दिया है।
पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं।
व्यापारी सुरेश कुमार जैन के पुत्र शैलेष ओसवाल ने बताया कि उनके पिता करीब साढ़े दस बजे घर से औद्योगिक क्षेत्र में स्थित अपने आफिस के लिए निकले थे। सांवरिया साल्वेंट प्लांट से कुछ पहले दो लोगों ने एक ट्रक के पीछे उनको रोककर स्वयं को पुलिस कर्मी बताते हुए कहा कि आगे चैकिंग चल रही है, आप अपनी अंगूठी निकालकर अपनी स्कूटी की डिग्गी में रख लें।
श्री जैन ने उनकी बातों में विश्वास करके अंगूठी अपने जेब से रूमाल निकालकर उसमें रखी और स्कूटी की डिग्गी में रख ली। जब वे आफिस पहुंचे तो डिग्गी से अंगूठी गायब थी। दोनों युवक वहां से जा चुके थे। उन्होंने बताया कि दोनों करीब 40-45 वर्ष के लग रहे थे और अच्छे कपड़े पहने हुए थे। उनके साथ एक और कोई था, उससे भी कहा कि वह अपने गले की चेन उताकर झोले में रख ले, उसने भी ऐसा ही किया।
उनको संदेह है कि वह उनका साथी हो सकता है। पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आसपास स्पेंडर सवार युवकों की तलाश की और आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले हैं।