भाजपा विधि प्रकोष्ठ ने बनायी निकाय चुनाव की रणनीति

Post by: Rohit Nage

इटारसी। भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ (Bharatiya Janata Party Legal Cell) नर्मदापुरम (Narmadapuram) की कामकाजी बैठक चयन कॉलोनी (Chayan Colony) पुरानी इटारसी (Old Itarsi) में हुई। पं. दीनदयाल उपाध्याय (Pt. Deendayal Upadhyay), श्यामा प्रसाद मुखर्जी (Shyama Prasad Mookerjee) एवं कुशाभाऊ ठाकरे (Kushabhau Thackeray) के चित्र पर माल्यार्पण कर बैठक का शुभारंभ किया।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश सह संयोजक विधि प्रकोष्ठ पंकज चौरे ने बताया कि आगामी निकाय व पंचायत चुनाव में हमें सक्रिय भूमिका का निर्वहन करना है। भाजपा समर्थित पंचायत के प्रत्याशी एवं नगरीय निकायों के भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन और अन्य विधि संबंधी कार्यों में उनको सहयोग प्रदान करना है। 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग का कार्यक्रम विधि प्रकोष्ठ द्वारा रखा जाना है। 13 जुलाई को वरिष्ठ अधिवक्ताओं का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। प्रदेश नेतृत्व ने विधि प्रकोष्ठ से जो अपेक्षा की है उसे आप सभी के सहयोग से पूर्ण किया जाएगा।

बैठक को वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक शर्मा, मुकेश चंद्र मैना, जय किशोर चौधरी, अधिवक्ता संजय गुप्ता, अधिवक्ता सत्यनारायण चौधरी, अधिवक्ता सीके पटेल, अधिवक्ता राजेश चौरे ने संबोधित किया। बैठक में अधिवक्ता रमेश भूरिया, मनीष बाजपाई, आशीष मालवीय, मुकेश यादव, मनोहर प्रजापति, नेपाल यादव, ओपी यादव, भूपेंद्र साहू, अनिल बाथरी, राजकुमार पांडे, संदीप वर्मा, सहज पटेल, देवेंद्र परिहार, अजय कुमार मालवीय, महेश यावले, दीपक तिवारी, राघवेंद्र पांडे, दीपक श्रीवास्तव, आनंद चौरे आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!