इटारसी। नव नियुक्त भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष राहुल चौरे का आज वार्ड 12 में झंडा चौक पर भाजपा नेता राहिल सोनकर के नेतृत्व में नागरिक अभिनंदन किया गया। इस दौरान नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष राहुल चौरे ने अपने वक्तव्य में कहा कि वार्ड 12 के भाजपा कार्यकर्ता एक मिसाल हैं, जो समय आने पर किसी भी काम को करने में सक्षम साबित होते हैं। वार्ड 12 के सभी कार्यकर्ताओं का में हृदय से आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने भाजपा की रीति ओर नीति को अपनाते हुए पार्टी को मजबूत बनाया।
अभिनंदन समारोह में मुख्य रूप से राहिल सोनकर, कैलाश रायकवार, लक्ष्मीनारायण चौहान, अन्नू चौकसे, लखन सोनी, मुन्ना पाल, राजकुमार, चिंटू सैन, गौरव मालवीय, संतोष कुचबंदिया, लक्की सोनकर, डब्बू सोनकर, जियाद खान, गोपाल मालवीय, कृष्णा तिवारी, सूर्या लोखंडे सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन शेख युनूस ने और आभार वार्ड के युवा भाजपा नेता राहिल सोनकर ने किया।