इटारसी। भाजपा (BJP) प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर मैदानी कार्यकर्ता कोरोना टीकाकरण में सहयोग करेंगे। आज रेस्ट हाउस में इटारसी और पुरानी इटारसी मंडल के पदाधिकारियों और सदस्यों की संयुक्त बैठक में अभियान की रूपरेखा पर चर्चा की गई।
भाजपा प्रदेशध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा (BJP State President Vishnudutt Sharma,), प्रदेश सह संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा (State Co-organization General Secretary Hitanand Sharma), टीकाकरण जनजागरण अभियान समिति के राष्ट्रीय प्रभारी अनिल जैन (National In-Charge Anil Jain), प्रदेश प्रभारी भगवानदास सबनानी (State Incharge Bhagwandas Sabnani) ने संगठन और जनप्रतिनिधियों से कोरोना टीकाकरण जनजागरण अभियान में जुटने का आह्वान किया है। टीकाकरण जन जागरण अभियान को लेकर आज पार्टी जिलाध्यक्ष माधव दास अग्रवाल (Party District President Madhav Das Aggarw) एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पीयूष शर्मा (State Working Committee member Piyush Sharma)ने प्रतिनिधिमंडल के साथ डॉ श्यामा प्रसाद चिकित्सालय पहुंचकर डॉक्टर विवेक चरण दुबे से चर्चा की एवं हॉस्पिटल का जायजा किया। जिलाध्यक्ष माधव दास अग्रवाल ने कहा कि जिले में इस अभियान को लेकर प्रत्येक मंडल में एक प्रभारी एवं चार टीम बनाकर कार्य करना है, पहली टीम डोर टू डोर संपर्क करेगी। दूसरी टीम सीनियर सिटीजन को वेक्सिनेशन सेंटर तक लाने और वापस ले जाने की व्यवस्था करेगी, तीसरी टीम हेल्प डेस्क का संचालन करेगी, जो वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन और लोगों को वैक्सीन लगवाने में मदद करेगी। चौथी टीम हेल्प डेस्क और वेक्सिनेशन सेंटर के पास पेयजल आदि की व्यवस्था करेगी। जन जागरण अभियान के नगर प्रभारी वरिष्ठ नेता दीपक अग्रवाल को बनाया है।
बैठक में जिला उपाध्यक्ष संदेश पुरोहित, नगर अध्यक्ष जोगिंदर सिंह, वरिष्ठ नेता जगदीश मालवीय, सांसद प्रतिनिधि शैलेंद्र दीक्षित, राहुल चौरे, मोहित मैना, प्रदीप रैकवार, अभिषेक सोनी, शैलेंद्र दुबे, सन्नी छाबड़ा, अभिनव शर्मा, ऋषभ दुबे, विधि पचौरी, विमला अहिरवार, गीता पटेल, राधा मैना, उमेश पटेल, जय किशोर चौधरी, विपिन चांडक, डॉ नीरज जैन, अजय अग्रवाल, राजू अग्रवाल, नरेंद्र सलूजा, पुनीत मालवीय, सोहन चौहान, सौरभ राजपूत, राहुल पटेल, हनु बंजारा आदि कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे।