विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेलों का आयोजन 3 मार्च को

Post by: Poonam Soni

हरदा। म.प्र.डे. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (grameen aajivika mishan) जिला पंचायत द्वारा जिले के तीनों विकासखंडों में रोजगार मेलो (Rojgar Mela) का आयोजन किया जा रहा है। टिमरनी विकास खण्ड अंतर्गत 03 मार्च 2021 को जनपद पंचायत टिमरनी में, खिरकिया विकास खण्ड अंतर्गत 04 मार्च 2021 को जनपद पंचायत खिरकिया में एवं हरदा विकास खण्ड अंतर्गत 05 मार्च 2021 को ग्राम पंचायत सोनतलाई में रोजगार मेलो का आयोजन किया जावेगा, जिसमें सुजूकी मोटर्स अहमदाबाद, एसआईएस सिक्यूरिटी सिगंरौली जैसे महत्वपूर्ण कम्पनीयां उपस्थित रहेगी। रोजगार मेले में भाग लेने के लिए इच्छुक युवक कक्षा 8 उत्‍तीर्ण एवं 18 वर्ष से अधिक की आयु का होना चाहिए। सुजूकी मोटर के लिए युवाओं की आयु 20 वर्ष से कम, कक्षा 10 वी उत्‍तीर्ण होना चाहिए। एसआईएस सिक्युरिटी हेतु युवाओं को कक्षा 10 उत्‍तीर्ण, कद 162 से.मी से अधिक एवं बजन 50 किलो ग्राम से अधिक होना चाहिए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!