ग्राम बिछुआ में सामूहिक नकल पर बीआरसी ने केन्द्राध्यक्ष को दिया शोकॉज नोटिस

Post by: Rohit Nage

इटारसी। विकासखंड स्रोत समन्वयक केसला (Development Block Source Coordinator Kesla) ने ग्राम बिछुआ (Village Bichua) माध्यमिक शाला में सामूहिक नकल मामले में परीक्षा केन्द्राध्यक्ष और माध्यमिक शिक्षक, माध्यमिक शाला ग्वाड़ीकलॉ को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब स्पष्टीकरण मांगा है। मामला 12 मार्च का है और बीआरसी ने 13 मार्च को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

केसला ब्लॉक के ग्राम बिछुआ में माध्यमिक शाला में खुलेआम ग्रीन बोर्ड (Green Board) पर सामूहिक नकल करायी जा रही थी। बीआरसी केसला अचानक जब निरीक्षण पर पहुंचे तो ग्रीन बोर्ड पर लिखी नकल मिटाते एक युवक को देखा। वे कुछ कहते इससे पूर्व ही युवक वहां से भाग निकला। यहां शिक्षिका ज्योति पटेल (Jyoti Patel) की ड्यूटी कक्ष क्रमांक 8 में थी, लेकिन वे कक्ष क्रमांक 4 में मिलीं। बीआरसी केके शर्मा (BRC KK Sharma) ने केंद्राध्यक्ष अनिल दुबे (Anil Dubey) और शिक्षिका ज्योति पटेल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

12 मार्च को कक्षा 8 वीं का विज्ञान का पेपर था। सुबह 9.40 बजे बीआरसी परीक्षा केंद्र बिछुआ का निरीक्षण करने पहुंचे थे। स्कूल में कक्ष क्रमांक 4 में संदिग्ध युवक को ग्रीनबोर्ड पर तौलिये से नकल मिटाते देखा। पूछने पर युवक वहां से भाग गया। क्लास रूम नंबर 4 में शिक्षिका ज्योति पटेल उपस्थित थीं जबकि उनकी ड्यूटी कक्ष क्रमांक 8 में थी। कक्षा 8 वीं में परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिका में भी प्रश्नों के उत्तर एक ही क्रम में हल कराए हुए मिले थे। इस संबंध में बीआरसी शर्मा ने केंद्राध्यक्ष अनिल दुबे और शिक्षिका ज्योति पटेल को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!