इटारसी। नेशनल हाईवे पर पीपल मोहल्ला डायवर्सन रोड चौराहे पर ब्रेकर लगाने की मांग पार्षद एवं सभापति मीरा राजकुमार यादव और पूर्व पार्षद राजकुमार यादव ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक डॉ सीतासरन शर्मा से की गई थी। जिस पर आज उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे के साथ स्थान का निरीक्षण किया।
विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने यहां पर एक ब्रेकर बनाने की सहमति प्रदान की है। ब्रेकर निर्माण का कार्य नगर पालिका इटारसी करेगी। यह ब्रेकर उस स्थान पर लगेगा कि जिससे नेशनल हाईवे से नर्मदापुरम की ओर जाने वाले वाहन, नर्मदा पुरम से इटारसी की ओर आने वाले वाहन, डायवर्सन रोड से अंडर ब्रिज की ओर जाने वाले वाहन और रेल अंडर ब्रिज से नेशनल हाईवे पर आने वाले वाहन की रफ्तार पर असर डाले।
विधायक डॉ शर्मा ने नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे से कहा कि ब्रेकर इस तरह बनाए जाएं जिससे कि वाहन चालको को भी दिक्कत ना हो और उनकी रफ्तार कम हो जाए। निरीक्षण के दौरान भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष जय किशोर चौधरी, पूर्व पार्षद राजकुमार यादव, नफीस अहमद सिद्दीकी अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा, विधायक प्रतिनिधि शशांक मालवीय, सुनील यादव सहित अन्य मौजूद रहे।