भैंसों के कारोबारी की नृशंस हत्या, नौकर पर संदेह

Post by: Rohit Nage

– मृतक के शरीर पर 40 से ज्यादा घाव मिले
– शुक्रवार रात 12 से 1 बजे के बीच की घटना
– आरोपी की तलाश में पुलिस की तीन टीमें जुटी
इटारसी। शुक्रवार की आधी रात यहां नयी गरीबी लाइन स्थित हनुमान मंदिर से सटी दूध डेयरी में भैंसों के कारोबारी गोविन्द साहू (Govind Sahu) की नृशंस हत्या हो गयी। हत्या का संदेह उसके नये नौकर पर जताया जा रहा है जो करीब सवा माह पूर्व ही उसके यहां काम पर लगा था। गोविंद यहां लंबे समय से भैंसों के कारोबार से जुड़ा हुआ था और यहां संचालित प्रदीप डेयरी फार्म में रहता था।
घटना के बाद से ही डेयरी पर काम करने वाला भटगांव सोहागपुर निवासी नर्मदा प्रसाद यादव उर्फ छोटू फरार है। डेयरी पर घटना के वक्त टिल्लू नामक कर्मचारी भी मौजूद था। घटना रात 12-1 बजे की बताई जा रही है। हत्या के बाद डेयरी फार्म का पिछला दरवाजा खोलकर नौकर फरार हो गया। बताया जाता है कि वह डेयरी की अलमारी में रखे करीब पचास हजार रुपए भी लेकर गया है।

सवा़ माह पहले काम पर रखा 10 it 2

संदेही नौकर छोटू को करीब डेढ़ माह पहले ही डेयरी फार्म पर रखा गया था। मृतक गोविंद साहू ही अपने बेटे की ससुराल भटगांव से परिचित छोटू को यहां काम पर लाया था। गरीबी लाइन निवासी प्रदीप उर्फ पहाड़ी यादव अपने सहयोगी गोविंद साहू के साथ मिलकर उप्र, बिहार से थोक में भैंस खरीदकर लाते थे, और स्थानीय बाजार में बेचते थे। इस कारोबार में रोज लाखों का लेनदेन होता है। घटना स्थल पर रखी आलमारी से भी करीब 50 हजार रुपए गायब हंै, जबकि कुछ पैसा पैकेट में डेयरी में ही भैंसों के तबेले में मिला है। देर रात टीआई रामस्नेही चौहान (Ram Snehi Chohan) के साथ पुलिस बल मौके पर पहुंचा और शव बरामद कर पीएम के लिए भेजा गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!