सिवनी मालवा। कैरियर सप्ताह के तीसरे दिन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोमलवाड़ा (Government Higher Secondary School Somalwada) में छात्र छात्राओं को शाला समय में विभिन्न क्षेत्रों में कैरियर के बारे में बताया।
संचालन प्रभारी प्राचार्य राम मोहन रघुवंशी ने किया। एसडीएएम कॉलेज से मनोज वर्मा ने बारहवीं के बाद एवं स्नातक के बाद की प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी में बताया कि नीट, जेईई, इंडियन आर्मी नेशनल, पीएससी बैंक, पीओ, यूपीएससी आदि प्रतियोगी परीक्षा में जा सकते हैं। विकासखंड खेल प्रभारी नारायण बाबरिया ने खेलों के माध्यम से कॅरियार की जानकारी में हॉकी खिलाड़ी विवेक सागर का उदाहरण दिया। इसके साथ ही कबड्डी, वॉलीबॉल, कुश्ती, मलखम आदि में कैरियर की जानकारी दी। बहुत से छात्र छात्राओं ने खेलों में रुचि दिखाई जिसे खेल प्रभारी द्वारा स्कूल आधा स्वीकार कर लिया।
इस अवसर पर अंपायर मोहन बातव ने भी छात्र छात्राओं को कैरियर मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यक्रम में एसडीएएम कॉलेज से निलेश श्रीवास्तव, शाहरुख खान, अमन चौरे, संस्था के शिक्षक सीपी शर्मा, राजेश कुमार, सबल सिंह सोलंकी, योगेंद्र मालवीय, रोशन गौर, रेशम लाल मेहता, श्रीमती सुनीता राजपूत, श्रीमती इंदु परसाई, ज्योति बामने, सविता धुर्वे आदि शिक्षक उपस्थित थे।