राकिमसं ने की कलेक्टर से कई विषयों पर चर्चा

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ (National Kisan Mazdoor Sangh) की कृषि उपज मंडी होशंगाबाद में दोपहर 3 बजे हुई जिला बैठक में संगठन का विस्तार एवं ग्राम इकाई कैसे मजबूत बनाया जाये जैसे विषय के अलावा धान खरीदी, परिवहन, भुगतान, यूरिया की कमी जैसे बिंदुओं पर चर्चा कर ज्ञापन तैयार किया।
शाम 5 बजे कलेक्टर के साथ बैठक में बिंदुबार हुई चर्चा में धान खरीदी के परिवहन के संबंध में उनको अवगत कराया। बैठक में बताया है कि 11000 मीट्रिक टन की खरीदी का परिवहन हो चुका है, 5000 मैट्रिक टन का परिवहन बकाया है। धान खरीदी का भुगतान 13 करोड़ का हो चुका है, लंबित भुगतान शीघ्र किया जाएगा। जंगली जानवरों पर नियंत्रण विषय पर चर्चा की गई। कलेक्टर ने संगठन के पदाधिकारियों से नरवाई जलाने पर नियंत्रण एवं खाद के अंधाधुंध उपयोग पर नियंत्रण पर सुझाव मांगें। किसानों ने कहा कि कृषि कार्य के लिए फसल कटाई के समय विद्युत को सुचारू रखा जाए। चना, तुअर दलहन की खरीदी जैसे कि चना के खरीदी केंद्र गेहूं की भांति जगह-जगह खरीदी केंद्र उपलब्ध कराए जाए जिससे की दलहन के किसान का रकबा बढ़ेगा तो आगजनी की घटना पर नियंत्रण आ सकेगा।
बैठक में प्रदेश कोषाध्यक्ष नीति राज पटेल, संभागीय अध्यक्ष ज्ञानेंद्र पटेल, जिला अध्यक्ष राकेश गौर, जिला उपाध्यक्ष मनोज यादव, जिला युवा सेना प्रमुख दिनेश मीणा, जिला प्रवक्ता गणेश गौर, होशंगाबाद से विजय मालवीय, डोलरिया सुधीर पवार, सोहागपुर से भवानी सिंह, बनखेड़ी से रिंकू रावत, राजकुमार गौर, जितेंद्र गौर, जयकुमार यादव, सुशील गौर आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!