नर्मदापुरम में हुए गोलीकांड में पांच लोगों पर मामला दर्ज

नर्मदापुरम में हुए गोलीकांड में पांच लोगों पर मामला दर्ज

नर्मदापुरम। यहां गौरी सेठ (Gauri Seth) की नाश्ते की दुकान के सामने हुए गोलीकांड (firing incident) में पुलिस (Police) ने पांच लोगों पर मामला दर्ज किया है। घटना 11 सितंबर सोमवार को दोपहर 3 बजे की बतायी जा रही है। मामला पुराना जमीनी विवाद को लेकर बताया जा रहा है।

पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार फरियादी सुरेन्द्र (Surendra) पिता तुलसीराम राजवंशी (Tulsiram Rajvanshi) 37 वर्ष निवासी नारियलखेड़ा (Nariyal kheda) थाना गौतम नगर भोपाल (Police Station Gautam Nagar Bhopal), हाल निवासी हिरनखेड़ा (Hirankheda), सिवनी मालवा (Seoni Malwa) ने निक्की उर्फ रामसागर, जगवीर, अर्जुन, सुधीर, विक्रम राजवंशी, सभी निवासी इटारसी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पांचों आरोपी सगे भाई है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: