इटारसी। सेक्रेड हार्ट ऑफ जीजस कैथलिक चर्च, इटारसी का शताब्दी जयंती समारोह कल 28 अप्रैल को शाम 7 बजे से चर्च कैंपस में मनाया जाएगा। आज शाम चर्च परिसर में कार्यक्रम की जानकारी देते हुए फादर विलियम विन्सेंट ने बताया कि कैथोलिक चर्च इस वर्ष अपनी स्थापना का सौ वॉ वर्ष मना रहा है।
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि 28 अप्रैल को अनुष्ठान, दिव्य करुणा मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, मिलन एवं स्वागत समारोह भी होगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में फादर विलियम पल्ली पुरोहित, फादर संदीप उप पल्ली पुरोहित के अलावा अजय अल्वर्ट जोसेफ, अनुपम जोसफ, जेबी फर्नांडिस, अमित राज सहित अनेक सदस्य मौजूद थे। इस अवसर पर श्री फर्नांडिस ने बताया कि इटारसी में रोमन कैथोलिक चर्च की स्थापना 1920-23 के मध्य हुई थी। नये चर्च भवन निर्माण के पूर्व ही पुरोहितों ने इटारसी एवं आसपास अपनी सेवायें देना प्रारंभ कर दिया था।
चर्च परिसर में चाहे वह कैथोलिक हो या गैर कैथोलिक, किसी धर्म या वर्ग का हो, हर जरूरतमंद को खाद्य सामग्री जैसे दूध पावडर, दलिया, कपड़ा, दवाईयां, खिलौने एवं आध्यात्मिक सहायता दी जाती थीं। 1922 में भवन को पुननिर्माण की जरूरत होने पर तत्कालीन पल्ली पुरोहित फादर मेरियन मिरिन्डा एवं फादर औड्रिक देवानाद ने सभी के सहयोग, उदारता से नये चर्च भवन का निर्माण कराया जिसमें 120 परिवार और लगभग 374 सदस्य हैं।