इटारसी। सोनासांवरी नाका और एलआईसी आफिस (LIC Office) क्षेत्र को जोडऩे वाले लाल मैदान में एक महिला की चेन अज्ञात नकाबधारी युवक ने छीनकर भाग गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर तो पहुंची। लेकिन, महिला न तो युवक का हुलिया बता पा रही है और ना ही यह बता पा रही कि वह किस तरफ भागा है। पुलिस ने आसपास के करीब चार जगह सीसीटीवी फुटेज देखे, लेकिन अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। मिली जानकारी के अनुसार बैंक कालोनी निवासी रिटायर्ड रेलकर्मी संजय सिंह ठाकुर की पत्नी प्रीति ठाकुर 65 वर्ष के गले से बाइक सवार दो बदमाशों ने चेन छीनी है। महिला के अनुसार चेन की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए है।
टीआई रामस्नेह चौहान (TI Ramsneh Chauhan) ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम पहुंची थी। आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किये जा रहे हैं। घटना करीब शाम 6 बजे की बतायी जा रही है। उस वक्त उजाला भी था, बावजूद इसके महिला ज्यादा कुछ नहीं बता पा रही है। एसआई पंकज वाडेकर (SI Pankaj Wadekar) का कहना है कि हमने करीब चार स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज देखे हैं। महिला का कहना है कि एक युवक ने मुंह पर गमछा डाला था जो उसकी चेन खींचकर भाग गया। महिला यह भी नहीं बता पा रही कि उसने शर्ट कौन सी पहनी थी, कपड़े कैसे थे, बस सफेद गमछा मुंह पर लपेटा था, यही बताया है। यह भी नहीं बता पा रही कि वह भागा किस तरफ है। हमने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी है, कहीं ऐसा संदिग्ध अब तक नहीं दिखा। हम अभी भी इसी क्षेत्र में संदेह के आधार पर काम कर रहे हैं।