इटारसी। आगामी 24 घंटों में होशंगाबाद, भोपाल, जबलपुर संभाग के जिलों में वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, धार, इंदौर, शाजापुर, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, पन्ना, सागर, दमोह जिले में भी ऐसी ही संभावना व्यक्त की है। इसी तरह होशंगाबाद, जबलपुर और भोपाल संभाग के जिलों में गरज के साथ बिजली चमकने बिजली गिरने तथा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना व्यक्त की है। प्रदेश के बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, धार, इंदौर, शाजापुर जिलों में भी इसी तरह का मौसम रह सकता है
पिछले 24 घंटों के दौरान इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद, भोपाल, ग्वालियर, चंबल, रीवा, शहडोल, सागर एवं जबलपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई है। अधिकतम तापमान में सभी संभाग के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ है। प्रदेश में सर्वाधिक तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रायसेन, दतिया एवं ग्वालियर में दर्ज किया गया।