इटारसी। मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम, ग्वालियर, शहडोल, जबलपुर, इंदौर और चंबल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि एवं गरज के साथ वज्रपात तथा तेज हवा 40-60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है। इन जिलों में मौसम विभाग ने आरेंज अलर्ट घोषित किया है। भोपाल, उज्जैन, रीवा और सागर संभाग के जिलों में गरज के साथ वज्रपात एवं तेज हवा 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने के आसार भी जताये हैं।
पिछले 24 घंटे के दौैरान प्रदेश के नर्मदापुुरम, भोपाल, इंदौर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर चंबल, ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर, सागर, संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। वर्षा श्यामपुर में 2 सेंटीमीटर, भगवानपुरा, नवीबाग, झिरन्या, इटारसी में 1 सेमी दर्ज की गई।
अधिकतम तापमान जबलपुर, इंदौर, नर्मदापुुरम संभागों के जिलों में सामान्य तथा शेष संभागों के जिलों में सामान्य से अधिक रहे। प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस राजगढ में दर्ज किया।
न्यूनतम तापमान भोपाल संभाग के जिलों में काफी बढ़े तथा षेष संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। इंदौर संभाग के जिलों में सामान्य से कम, नर्मदापुरम, जबलपुर, ग्वालियर एवं रीवा संभागों के जिलों में सामान्य से अधिक तथा शेष संभागों के जिलों में सामान्य से काफी अधिक रहे। प्रदेश में सबसेे कम न्यूतम तापमान 14 डिग्री खाडवा में दर्ज किया।