चन्नी रंधावा पंचतत्व में विलीन, मित्रों ने दी श्रद्धांजलि

Post by: Poonam Soni

इटारसी। शांतिधाम शमशान घाट (shantidham shmashan ghat) में नगर के उद्योगपति, समाजसेवी, चन्नी रंधावा 52 वर्ष का अंतिम संस्कार गुरु की अरदास के बाद किया। मुखाग्नि उनकी सुपुत्री एडवोकेट कुमारी सिमरन ने दी। इस अवसर पर देशभर के उनके रिश्तेदार एवं स्थानीय परिजन, मित्र और शुभचिंतक उपस्थित थे।
भोपाल से पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल अपने मित्र के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए इटारसी आए थे। उन्होंने पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। शांति धाम में उद्योगपति कैलाश शर्मा, गुरूसिंघ सभा इटारसी के अध्यक्ष जसवीर सिंह छाबड़ा, राजेन्द्र तोमर, सुनील बतरा, प्रदीप अग्रवाल, संजय शिखर चंद जैन, अभय दुबे, बलराम शुक्ला, सहित बड़ी संख्या में नागरिक एवं स्नेही जन मौजूद थे। इस अवसर पर शांति धाम में स्वर्गीय चन्नी रंधावा को विनम्र श्रद्धांजलि दी गई। समिति के सदस्य कार्यकारी प्रमोद पगारे ने अपने संबोधन में कहा कि वे कम उम्र में हमको छोड़कर चले गए। उनकी मौत संदिग्ध परिस्थिति में हुई वे एक उद्योगपति के साथ-साथ धर्म प्रिय समाजसेवी और अच्छे मित्र थे। सभी ने 2 मिनट का मौन रखकर मोन श्रद्धांजलि दी।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!