इटारसी। अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया लेडीज क्लब (Chaurasia Ladies Club ) द्वारा पिछले दिनों करायी गयी प्रतियोगिताओं के पुरस्कार अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा दिल्ली की महिला प्रकोष्ठ मध्य प्रदेश की अध्यक्षा ममता मुकेश चौरसिया (Chairperson Mamta Mukesh Chaurasia) ने प्रदान किये।
आदर्श चौरसिया लेडीज क्लब की ओर से बताया गया है कि इस मौके पर क्लब की अध्यक्ष डॉ. इंदु प्रदीप चौरसिया के आमंत्रण पर श्रीमती ममता चौरसिया का आगमन हुआ था। इसी दौरान क्लब द्वारा प्रशासनिक गतिविधि के अंतर्गत, आदर्श चौरसिया लेडीज क्लब इटारसी द्वारा स्लोगन प्रतियोगिता के विजेता एवं राखी बनाओ प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया।
इस गतिविधि में राष्ट्रीय क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रतीक्षा रोहित चौरसिया भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत प्रोटोकॉल के तहत सामूहिक प्रार्थना से हुई। क्लब की ओर से ममता चौरसिया को स्मृति चिह्न से सम्मानित किया। सचिव गीतांजलि चौरसिया, सहकोषाध्यक्ष आशा भारद्वाज, उपाध्यक्ष, मधु चौरसिया, अनिता चौरसिया, संतोष भारद्वाज, डायरेक्टर रचना चौरसिया, गीता चौरसिया, चंदा चौरसिया, अर्चना चौरसिया के साथ समाज की सम्मानित महिलायें भी उपस्थित रहीं।