इटारसी। अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा दिल्ली की महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्षा सरिता विजय चौरसिया (National President Sarita Vijay Chaurasi) के मार्गदर्शन एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. इंदु प्रदीप चौरसिया इटारसी के नेतृत्व में आदर्श चौरसिया लेडीज क्लब ने रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय ईश्वर रेस्तरां में किया जिसमें बहुत सारे सांस्कृतिक प्रस्तुतीकरण नन्हें बच्चों एवं क्लब की सदस्यों ने किया। शुरुआत चंदा चौरसिया ने गणेश वंदना की। क्लब के प्रोटोकॉल का अनुसरण करते हुए सामूहिक प्रार्थना के बाद अध्यक्ष इंदु प्रदीप चौरसिया, सचिव गीतांजली चौरसिया, कोषाध्यक्ष मंजुला चौरसिया की वार्षिक प्रतिवेदन सभी के समक्ष पढ़ा। कार्यक्रम में नृत्य, कविता पाठ, चुटकुले, गायन, केटवाक का सभी ने आनंद लिया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. इंदु प्रदीप चौरसिया ने वर्ष 2022 नई कार्यकारिणी को कायभार दिया जिसमें अध्यक्ष श्रीमती गीतांजलि चौरसिया, सचिव श्वेता अरुण चौरसिया, कोषाध्यक्ष श्रीमती मंजुला चौरसिया, सहसचिव गीता चौरसिया, सहकोषाध्क्ष चंदा चौरसिया व प्रथम उपाध्यक्ष आशा भारद्वाज को जिम्मेदारी दी गई है।
इस आयोजन में राष्ट्रीय कार्यक्रम सेल्फी कांटेस्ट के प्रतिभागियों को एवं कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी बच्चों को सम्मानित किया है। संचालन धारा चौरसिया एवं श्वेता अरुण चौरसिया ने किया। इस आयोजन में मधु चौरसिया, अनिता चौरसिया, चंदा अर्चना चौरसिया, रीता चौरसिया, स्नेहा चौरसिया, संतोष भारद्वाज, नैनसी भारद्वाज, श्वेता भारद्वाज, भारती भारद्वाज, शशि चौरसिया, एवं चौरसिया समाज की महिलायें उपस्थित रही।