इटारसी। आयुध निर्माणी इटारसी (Ordnance Factory Itarsi) के रिटायर्ड (Retired) कर्मचारी तुलसीराम मालवीय (Tulsiram Malviya) उम्र 65 वर्ष से 7 लाख रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। मामला 2016 का है। धोखाधड़ी करने वाला महाप्रबंधक का पीए बताया जा रहा है। अब फरियादी अब थाने, और आयुध निर्माणी कार्यालय के चक्कर लगा रहा है, पर कहीं भी उसकी सुनवाई नही हो रही। ठगी करने वाला आरोपी अब भी कार्यालय में कार्यरत है। मामला 2016 का है, जब तुलसीराम चार्जमेन (Chargeman) के पद से रिटायर्ड हुआ था। तब आरोपी ने तुलसीराम के अनपढ़ होने का फायदा उठा कर सेवानिवृत्त की राशि को अपने खाते में ट्रांसफर कराने गलत हस्ताक्षर करा लिए। जब तुलसीराम ने पैसे की मांग की तो जरूरत का बहाना बना कर आज कल करने लगा। तंग आकर तुलसीराम ने वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत करने पर आरोपी द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई। अब तुलसीराम थाने के चक्कर लगा रहा है। पर कहीं ंभी उसकी सुनवाई नही हो रही।