इटारसी। श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान एवं नगर पालिका परिषद इटारसी के पूर्व सभापति जसवीर सिंघ छाबड़ा को श्री द्वारिकाधीश मंदिर तुलसी चौक में सम्प्पन हुए श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का संयोजक बनाया गया था, उन्होंने पिछले एक सप्ताह में जबरदस्त तैयारियां की और उसी का परिणाम था कि द्वारकाधीश मंदिर में आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ।
कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए सुबह से देर रात्रि तक श्रद्धालुओं ने भगवान श्री कृष्ण के दर्शन किए। आयोजन को सफल बनाने पर श्री द्वारिकाधीश राम जानकी मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा एवं संस्कृत महाविद्यालय के अध्यक्ष पीयूष शर्मा ने ने संयोजक जसवीर सिंह छाबड़ा का सम्मान किया। अंगवस्त्र सहित शाल श्रीफल प्रदान कर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर श्री छाबड़ा ने कहा कि मेरे और परिवार की तरक्की में गुरु नानक देव जी एवं योगेश्वर श्रीकृष्ण का बड़ा हाथ है। ठाकुर द्वारकाधीश की कृपा हमारे परिवार पर सदैव बनी रहती है। मंदिर समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रमोद पगारे ने समस्त नगरवासियों को जन्माष्टमी की बधाई दी और कहा कि सिख धर्म में पैदा होने के बावजूद जसवीर सिंघ छाबड़ा ने आयोजन को ऐतिहासिक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। मंदिर समिति के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश चांडक, श्री द्वारिकाधीश युवा मंडल के अध्यक्ष विपिन चांडक सहित उपस्थित श्रद्धालुओं ने भी श्री छाबड़ा का सम्मान किया।