मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐसे निभाया अपना वादा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐसे निभाया अपना वादा

  • चाय की दुकान पर ली चुस्कियां, लगाये ठहाके

इटारसी। मप्र (MP) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने वर्षों पूर्व किया एक वादा अपने इटारसी (Itarsi) आगमन पर निभाकर सबको मोहित कर लिया। दरअसल, पिछले चुनावों के वक्त मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इटारसी में एक सभा लेने आये थे, उन्होंने तब किया वादा कल इटारसी आने पर निभा लिया।
दरअसल, भाजपा नेता राज सिंह राजपूत कल्लू भैया की चाय की दुकान (Tea Shop) पर पिछली बार शिवराज सिंह चौहान को रोककर चाय ऑफर (Offer) की गई थी। लेकिन, चुनावी सभाओं की जल्दबाजी में उन्होंने फिर कभी कहकर चले गये थे। कल वे पुन: इटारसी आये तो उनको कार से निकलते वक्त चाय ऑफर की गई। वे अपना वादा याद रखते हुए कार से उतरे और सभी के साथ चाय की चुस्कियां लीं और बातचीत करते हुए ठहाके भी लगाये। सीएम शिवराज सिंह चौहान सीपीई हेलीपेड (CPE Helipad) जाते समय अचानक रेलवे स्टेशन की राज टी स्टाल (Raj Tea Stall) पर रुक गए। उनके साथ सांसद राव उदय प्रताप सिंह (MP Rao Uday Pratap Singh), विधायक डॉ सीताशरण शर्मा (MLA Dr Sitasharan Sharma) एवं जिले के तीनों अन्य विधायक भी मौजूद थे।
दुकान संचालक राज सिंह राजपूत इस दुकान के संचालक हैं। उनकी पुत्र वधु विनीता पार्थ राजपूत इस बार पार्षद का चुनाव लड़ रही हैं। पार्थ ने बताया कि पिछली बार उन्होंने सीएम (CM) का काफिला रुकवाकर चाय पीने का निवेदन किया था, लेकिन उन्होंने अगली बार चाय का वादा किया था। शनिवार को भी सभा के बाद सीएम का काफिला उनकी दुकान के सामने से गुजर रहा था, तभी राजपूत ने उन्हें हाथ का इशारा कर चाय के लिए आमंत्रित किया, सीएम भी पूरे चुनावी मूड में थे, अचानक काफिला रुकवाकर वे चाय की दुकान पर चाय की चुस्कियां लेने पहुंच गए।
यहां पूरी आत्मीयता के साथ राजपूत एवं उनकी टीम ने सभी को चाय पिलाई, सीएम से विधायक शर्मा ने राज सिंह राजपूत का परिचय कराया, चाय पीने के दौरान सीएम ने जमकर हास परिहास भी किया। इस चाय चौपाल का वीडियो सीएम शिवराज सिंह ने अपने इंटरनेट मीडिया एकाउंट (Internet Media Account) पर भी शेयर किया है।

सेल्फी के लिए लगी भीड़

अचानक सीएम के इस तरह खुली सड़क पर उतरकर चाय पीने का नजारा देखकर लोगों की भीड़ लग गई। कई युवा सीएम के साथ सेल्फी (Selfie)लेते हुए नजर आए। राज सिंह राजपूत पार्टी के पुराने नेता हैं। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्वर्गीय ईश्वर दास रोहाणी (Former Speaker of the Assembly Late Ishwar Das Rohani,) भी जबलपुर (Jabalpur) जाते समय हमेशा उनकी दुकान पर आकर चाय पीते थे।

 

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!