सूने आवास से साढ़े चार लाख के जेवर, नगदी ले उड़े चोर

Post by: Rohit Nage

Updated on:

– 24 को भोपाल गया था साहू परिवार
– खिड़की की ग्रिल हटाकर घुसे चोर
– सीसीटीवी में कार आकर रुकते दिखी
इटारसी । आजकल चोर भी कार (Car) से चोरी करने लगे हैं। हाउसिंग बोर्ड कालोनी (Housing Board Colony) के एक सूने आवास में हुई चोरी की घटना के आरोपी कार से आता दिखा। उसने पहले मकान का ताला तोड़ा, एक में कामयाब हुआ, दूसरा नहीं टूटा तो खिड़की की ग्रिल (Grill) तोड़कर भीतर प्रवेश किया तथा सोने-चांदी के जेवर और करीब 25 हजार रुपए नगदी सहित साढ़े चार लाख का माल उड़ा लिया।
मिली जानकारी के अनुसार हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी सुश्री आशा साहू अपने भाई के यहां भोपाल (Bhopal) गयी थीं। वे यहां से 24 जून को निकली थीं और आज सुबह जब वापस आयीं तो दरवाजे का ताला टूटा मिला। दूसरा ताला तोडऩे में चोर कामयाब नहीं हुआ तो उसने खिड़की की ग्रिड चौड़ी करके भीतर प्रवेश किया। अलमारी (Wardrobe) में रखे सोने-चांदी के जेवर और नगदी करीब 25 हजार रुपए उड़ा ले गया।

विधायक, अधिकारी पहुंचे

चोरी की सूचना मिलने के बाद विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma), नगर पालिका में पार्षद पद के भाजपा प्रत्याशी डॉ.पीएम पहारिया (Dr. PM Paharia) के अलावा पुलिस ( Police) के आला अधिकारी भी पहुंचे। पुलिस टीम (Police Team) ने आसपास की सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) भी चेक किये हैं। सुश्री साहू ने बताया कि रात 2.42 बजे एक कार आकर रुकी थी और उसमें से एक शख्स भीतर कूदा है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक करके कार के आने और जाने का वक्त और दिशा देखी है।

8 तौला सोना, आधा किलो चांदी, नगदी

crime 2 1

सुश्री साहू ने बताया कि चोर करीब एक घंटा घर के भीतर रहा और अलमारी तोड़कर उसमें रखे सोने के करीब 8 तौला के जेवर, करीब आधा किलो चांदी के जेवर और 25 हजार रुपए नगदी ले गये हैं। सुश्री साहू के अनुसार इस घटना में उनको करीब साढ़े चार लाख रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है। हालांकि पुलिस ने इस्तेमाली जेवर मानते हुए उनकी कीमत केवल 60 हजार रुपए ही आंकी है और उसके अनुसार ही मामता दर्ज किया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!