– नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष ने दिलाई बच्चों को शपथ
इटारसी। साईं विद्या मंदिर स्कूल के किंडर गार्टन के बच्चों को आज नववर्ष के आने के पूर्व उसका हर्षोल्लास से स्वागत करने अटल पार्क ले जाया गया। स्कूल संचालक आलोक गिरोटिया व मनीषा गिरोटिया ने बताया कि चूंकि अवसर विशेष था, अत: इसके महत्व को बढ़ाने नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे भी इस अवसर पर उपस्थित हुए और बच्चों से अपने घर, पड़ोस और स्कूल को स्वच्छ रखने की अपील की।
उन्होंने अपनी अपील में कहा कि सबसे पहले खुद को साफ कर रहें निरोगी और फिर घर के कचरे को एकत्र कर पहले डस्टबिन और फिर कचरा गाड़ी में डालने की आदत डालें। कचरा नालियों में डालकर उन्हें चौक न करें, साथ ही पौष्टिक खाद्ध सामग्री खाऐं, पैकिट पैक नुकसान पहुंचाने वाली, गंदगी फैलाने वाली खाद्य सामग्री को त्यागें। टॉफी रैपर्स, चिप्स पैकेट को घर स्कूल में इधर उधर फैंकने, खुरसने की बजाये डस्टबिन में ही डालने की बात कही।
अंत में एसव्हीएम स्कूल के उपस्थित शिक्षकों व बच्चों ने शपथ ली और स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में सहयोग का आश्वासन दिया। नववर्ष की स्वागत् बेला में किंडर गार्टन के बच्चों को विभिन्न खेल खिलाए जिससे बच्चे भरपूर आनंदित हुये। स्कूल संचालक व नपा अध्यक्ष ने बच्चों व शिक्षकों नववर्ष की शुभकामनायें प्रेषित कीं।