नगर कांग्रेस ने किया राहुल गांधी की सांसद सदस्यता खत्म करने का विरोध

इटारसी। सांसद राहुल गांधी की सदस्यता खत्म करने का आज नगर कांग्रेस ने विरोध कर रैली निकाली और भाजपा सरकार का पुतला दहन कर ज्ञापन सौंपा।

नगर कांग्रेस अध्यक्ष मयूर जैसवाल के साथ पार्टी की युवा लॉबी ने ज्ञापन सौंपकर राहुल गांधी की गिरफ्तारी का विरोध किया। कांग्रेस ने कहा कि भारत गणराज्य में भारतीय संविधान की मूल प्रस्तावना की अनदेखी कर विद्यायिका एवं कार्यपालिका द्वारा न्यायपालिका के उद्देष्यों के विपरीत जाकर आज हमारे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान केरल प्रांत के वायनाड संसदीय क्षेत्र के सांसद राहुल गांधी की एकतरफा संसद सदस्यता समाप्त करने का विधि विरूद्ध कार्य वह भी वर्तमान शासन के दबाव में किया है, जिसकी संपूर्ण राष्ट्र में ही नहीं वरन पूरे विश्व में भारतीय गणराज्य की लोकतांत्रिक व्यवस्था की भत्र्सना की जा रही है। पार्टी ने कहा कि नि:संदेह यह भारतवर्ष के लिये चिंता का विषय है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: