सिविल अस्पताल हो सकेगी 100 तरह की निशुल्क जांच

Post by: Poonam Soni

अस्पताल में अत्याधुनिक पैथालॉजी लैब बनकर तैयार

दो-तीन दिन में ऑक्सीजन प्लांट भी स्थापित होगा

इटारसी। अगले दो से तीन दिन में सिविल अस्पताल (Civil Hospital Itarsi) इटारसी में ऑक्सीजन प्लांट की मशीनें स्थापित हो जाएंगी। ये मशीनें जिला चिकित्सालय में पहुंच चुकी हैं। इसी तरह से इस अस्पताल में आमजन के स्वास्थ्य संबंधी सौ तरह की जांच भी निशुल्क प्रारंभ हो सकेगी।
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल इटारसी में स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश कौशल (Dr. Dinesh Koshal) ने बताया कि इटारसी अस्पताल में अत्याधुनिक पैथोलॉजी लैब तैयार की गई। लैब में प्रशिक्षित स्टाफ भी नियुक्त किया है। सीएमएचओ ने जिले के नागरिकों से आग्रह किया है कि वे पैथालॉजी लैब में निशुल्क जांच सुविधा का आगे आकर लाभ उठाएं।

Lab 2

750 एलपीएम मशीन पहुंची जिला चिकित्सालय
जिला प्रशासन द्वारा जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का सतत विस्तार किया जा था है। जिला ऑक्सीजन की उपलब्धता में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में अग्रसर हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कौशल ने बताया कि राज्य शासन द्वारा जिला अस्पताल के लिए 750 एलपीएम क्षमता के ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट स्थापित किए जाने स्वीकृति प्रदान की गई थी, जिसकी मशीन 9 जुलाई को भारतीय पेट्रोलियम कंपनी लिमिटेड पुणे द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाई जा चुकी है, आगामी 2 से 3 दिन में मशीन संचालन का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!