---Advertisement---
Learn Tally Prime

केसला के पहाड़ी गांवों में मतदान केन्द्र देखने पहुंचे कलेक्टर

By
On:
Follow Us

मतदान केंद्रों पर समुचित व्यवस्था के निर्देश
इटारसी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह (Collector and District Election Officer Neeraj Kumar Singh) ने शनिवार को जनजातीय ब्लॉक केसला (Tribal Block Kesla) पहुंचकर यहां दूरस्थ पहाड़ी ग्रामों के मतदान केंद्रों और एआरओ सेंटर (ARO Center) का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने इटारसी (Itarsi) के पॉलिटेक्निक कालेज (Polytechnic College) में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम को भी देखा।
कलेक्टर श्री सिंह ने पंचायत निर्वाचन के सफल आयोजन के लिए समय सीमा में सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने केसला के ग्राम साधपुरा, कोहदा, लालपानी, रांझी आदि दूरस्थ ग्रामों का सघन भ्रमण कर मतदान केंद्रों एवं एआरओ सेंटर पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति की प्रक्रिया का भी अवलोकन किया। उन्होंने मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को कोई असुविधा ना हो इसका विशेष ध्यान रखें।
कलेक्टर श्री सिंह ने मतदान केंद्रों पर पर्याप्त रोशनी, छांव, रैंप, पेयजल आदि सभी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। उन्होंने बारिश के दौरान निर्वाचन बाधित न हो, इसकी पूर्व में ही सभी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) द्वारा जारी निर्देशानुसार पंचायत निर्वाचन सुनिश्चित कराएं। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम (District Panchayat CEO Manoj Sariam), जनपद सीईओ वंदना कैथल (District CEO Vandana Kaithal) सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इसके पूर्व कलेक्टर श्री सिंह ने शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय इटारसी में मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण सत्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने एसडीएम इटारसी (SDM Itarsi) को प्रशिक्षण सत्र की सतत मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!