कलेक्टर ने किया पचमढ़ी स्थित पोलो उद्यान का निरीक्षण

Post by: Rohit Nage

Updated on:

नर्मदापुरम। कलेक्टर ने पोलो उद्यान पचमढ़ी का आज भ्रमण व निरीक्षण किया। उद्यान के फल बगीचों आम, चीकू, लीची, नाशपाती का अवलोकन किया। फलबहार की नीलामी के संबंधी जानकारी ली। जिसमें आम 231795 रुपए, लीची 301002 रुपए, नाशपाती 455795 रुपए, चीकू 8500 रुपए में नीलामी हुई, जिसकी कलेक्टर ने सराहना की।

उद्यान में नवाचार के तहत सेव, आडू, आलू बुखारा, खुमानी के पौधरोपण का अवलोकन कर कार्य की प्रशंसा की। उद्यान में उत्पादित एवं उपलब्ध कलमी आम के पौधों के विवरण के संबंध में चर्चा की गई एवं वर्षाकाल में हरियाली महोत्सव, मनरेगा पौधरोपण में पौधे विकृय कराने के लिए आश्वासन दिया। भ्रमण के समय सहायक संचालक उद्यान आरएस शर्मा, संयुक्त संचालक उद्यान प्रशिक्षण एमएम भट्ट, सहायक संचालक प्रशिक्षण सोमनाथ राय व उद्यान अमला उपस्थित रहा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!