सिवनी मालवा। कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देश अनुसार खनिज विभाग द्वारा अवैध उत्खनन, परिवहन, भंडारण के विरुद्ध लगातार कारवाई की जा रही है।
आज खनिज विभाग, राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग के संयुक्त तत्व धान में सिवनी मालवा के ग्राम बावरी में नदी में रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते हुए 5 मोटर बोट को जब्त कर पुलिस थाना शिवपुर के अभिरक्षा में रखा गया है। मई 2024 में खनिज निरीक्षक ने तहसील इटारसी में 3 ट्रैक्टर ट्राली को रेत का अवैध परिवहन करते हुए जब्त कर पुलिस थाना इटारसी के अभिरक्षा में रखा है। खनिज अधिकारी देवेस मरकाम, खनिज निरीक्षक पिंकी चौहान एवं पुलिस बल उपस्थित रहे।