रीतेश राठौर, केसला। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने आज केसला का दौरा किया और मंदिर विवाद में हस्तक्षेप करते हुए ग्रामीणों से रूबरू हुए। कलेक्टर ने सर्वप्रथम प्राचीन हनुमानधाम मंदिर में पहुंचकर हनुमान, शिवलिंग की पूजा की। इस दौरान उनके साथ एसपी डॉ. गुरुकरण सिंह भी मौजूद रहे।
मंदिर समिति एवं ग्रामीणों से रूबरू होने के बाद प्राचीन हनुमान धाम मंदिर में घूमकर देखा फिर नए निर्माणाधीन मंदिर को देखा। उनके साथ हनुमानधाम सेवा समिति के सभी सदस्य एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। कलेक्टर ने वहां पहुंचकर पूरे मंदिर का मुआयना किया तथा निर्माण की गुणवत्ता एवं गुम्मत निर्माण गुणवत्ता को देख असंतोष जाहिर किया। मौके पर एनएचएआई के संचालक एवं निर्माणकर्ता ठेकेदार कन्नू रैकवार से पूछताछ की तथा ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि मंदिर निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच होगी।
मंदिर समिति के अध्यक्ष जगदीश सोनी ने कहा है कि जब चंदे के पैसे से बहुत अच्छे मंदिर निर्माण होते हैं, तो पर्याप्त राशि, अच्छा एस्टीमेट, अच्छी ड्राइंग होने के बाद भी गुणवत्ता का ध्यान रखे बिना घटिया निर्माण क्यों किया जा रहा है, जबकि समिति निर्माण के समय से ही इस ओर एनएचएआई एवं प्रशासन का ध्यान बार-बार आकर्षित कर रही थी।