होशंगाबाद। कमिश्नर नर्मदापुरम मालसिंह ने बुधवार को होशंगाबाद एवं बैतूल जिले के दूरस्थ टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने होशंगाबाद के ग्राम रोहना, सावलखेड़ा, मोघरी, शासकीय नेहरू विद्यालय सिवनी मालवा, इटारसी के उप स्वास्थ्य केंद्र नाला मोहल्ला एवं फ्रेंड स्कूल तथा बैतूल के ग्राम भोरा, बानाखेड़ा, कछार, टेट्रापाल आदि टीकाकरण केंद्रो का निरीक्षण किया। उन्होंने टीकाकरण के लिए आने वाले नागरिकों और वैक्सीनेशन टीम से रूबरू चर्चा कर उनका उत्साहवर्धन किया।
उन्होंने कहा कि समन्वित प्रयासों से टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाएं। उन्होंने प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने के निर्देश दिए। इस दौरान कमिश्नर श्री माल सिंह ने इन ग्रामों उर्वरकों की उपलब्धता एवं वितरण की भी समीक्षा की और अधिकारियों को उर्वरकों का सुचारू रूप से वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कमिश्नर द्वारा जनजाति गौरव दिवस की तैयारियों का भी जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम इटारसी मदन रघुवंशी एवं संबंधित क्षेत्र के ब्लॉक ऑफिसर मौजूद रहे।