राष्ट्रीय अंतर जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए अभावों में चयन
इटारसी। दिसंबर माह में प्रस्तावित 18 वीं राष्ट्रीय अंतर जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए आज यहां विजयाराजे सिंधिया (Vijayaraje Scindia) खेल प्रशाल खेड़ा में बिना किसी सुविधा के ट्रायल ले लिया। लांग जम्प का पिच नहीं था, बच्चों को गद्दों पर जम्प करायी जिससे उनके प्रदर्शन पर प्रभाव पड़ा। तकनीकि तौर पर कूद के लिए समतल मैदान होना चाहिए, उसकी जगह जम्प करने वाला स्थान नीचे था और गद्दों पर जहां कूदे, वह स्थान ऊंचा हो गया। इसके पीछे जिला एथलीट संघ (District Athletes Association) की सचिव सुमन सिंह (Secretary Suman Singh) ने कहा कि लांग जम्प की पिच संपूर्ण जिले में कहीं नहीं है, इसलिए हमें मजबूरी में यह कराना पड़ रहा है।
पानी भी नहीं था चयन स्थल पर
खेल प्रशाल में बच्चों को सुबह से बुला लिया था। एक पालक ने बताया कि सुबह से बच्चे आये हैं, खाने की चीजें तो छोडिय़े पानी का बंदोवस्त तो किया ही जाना था। इस सवाल पर भी सुमन सिंह ने कहा कि कोरोना की गाइड लाइन के कारण हम खाने की चीजें नहीं दे सकते हैं। रहने और खाने का बंदोवस्त बच्चों को ही करना होता है। खाना न सही, पीने के पानी का इंतजाम तो अवश्य किया जाना चाहिए था, जो स्टेडियम में कहीं नहीं दिखा।
तेरह बच्चों का होना है चयन
जिले के 14 वर्ष, 16 वर्ष के खिलाडिय़ों में से 13 सर्वश्रेष्ठ बालक एवं बालिका का चयन जिला एथलेटिक्स संघ द्वारा चयन करके नेशनल के लिए भेजना है। आज होशंगाबाद जिले के विभिन्न ब्लाक से करीब 150 बच्चे ट्रायल देने पहुंचे थे। इनमें इटारसी, नयायार्ड, आर्डनेंस फैक्ट्री, पिपरिया, सिवनी मालवा आदि के बच्चे थे।
इन दो वर्ग के लिए चयन
संघ की सचिव सुमन सिंह ने बताया कि 14 वर्ष आयु वर्ग में 600 मीटर दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक, और अंडर 16 आयु वर्ग में 100, 200, 400 मीटर दौड़ के अलावा लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फैंक, डिस्कस थ्रो, भाला फैंक आदि के ट्रायल हुए।