इटारसी। होली पर्व पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए थाना पथरोटा में आज शाम शांति समिति की बैठक का आयोजन किया। बैठक में एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान, तहसीलदार राजीव कहार एवं थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह चौहान की मौजूदगी में समिति सदस्यों को जानकारी दी और सुझाव लिये।
पथरोटा थानांतर्गत सभी ग्रामों के ग्रामीणों को एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान एवं तहसीलदार राजीव कहार ने समझाइश दी कि होली त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं। कहीं भी आपराधिक घटना हो या झगड़े हों, इस बात की जानकारी तत्काल पुलिस को दें। होली पर पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त करती रहेगी। सभी क्षेत्र की होली समितियां 7 मार्च को रात दस बजे तक होली का दहन करें, बैठक में इसके निर्देश सभी को दिये गये।