- – कंट्रोल रूम का में 07574-253119 नंबर पर प्रात: 8 से रात्रि 8 बजे तक करें संपर्क
नर्मदापुरम। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था की निगरानी व पेयजल संबंधी प्राप्त शिकायतों के तत्काल निराकरण के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी नर्मदापुरम ने बताया है कि ग्रामीण जन कंट्रोल रूम के दूरभाष क्रमांक 07574 253119 पर प्रात: 8 से रात्रि 8 बजे तक ग्रामीण क्षेत्र में हैंडपंप खराब होने की सूचना, पेयजल समस्या संबंधी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
उन्होंने बताया है कि कंट्रोल रूम की स्थापना तत्काल प्रभाव से कर दी गई है तथा कंट्रोल रूम वर्षाकाल प्रारंभ होने तक संचालित रहेगा। कंट्रोल में 8-8 घंटे चक्रवार अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है जो कंट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली शिकायतों, समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए खंडस्तर पर अधिकृत अधिकारियों, कर्मचारियों को सूचना देंगे ताकि प्राप्त समस्या,शिकायत का तत्काल निराकरण किया जा सके। उन्होंने बताया है कि ग्रामीण अपनी शिकायत अपने खंड क्षेत्र के उपयंत्रियों को सीधे भी कर सकते हैं। इसके अनुसार विकासखंड नर्मदापुरम, केसला एवं सिवनीमालवा के लिए मोबाइल नंबर 8770404771, विकासखंड पिपरिया के लिए 9981306544 एवं विकासखंड माखननगर व सोहागपुर के लिए मोबाईल नंबर 9893327918 पर कर सकते हैं।
ग्रामीणों से हैंडपंप खराब व जल समस्या संबंधी प्राप्त शिकायतों के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारी उत्तरदायी रहेंगे। पेयजल सबंधी समस्या के निराकरण के लिए विभिन्न विकासखंडों में पदस्थ उपयंत्रियों यथा विकासखंड नर्मदापुरम एवं केसला के क्षेत्र के ग्रामीजन पेयजल संबंधी समस्या के लिए मोबा. नंबर 9827344718, विकासखंड सिवनी मालवा के लिए 7000826226, विकासखंड पिपरिया एवं बनखेड़ी के लिए मोबाइल नंबर 9977776750/ 8989927513 एवं विकासखंड माखननगर एवं सोहागपुर के लिए मोबाइल नंबर 7869989507/9131992589 पर कर पेयजल संबंधी समस्या का निराकरण करा सकते हैं।