तवानगर उप स्वास्थ्य केंद्र में लगा कोरोना स्वास्थ्य शिविर

Post by: Poonam Soni

दो पॉजिटिव मिले, दवा देकर होम आइसोलेट किया

इटारसी। उपस्वास्थ्य केन्द्र तवानगर (Sub-health center tawanagar) में आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुखतवा की एक टीम ने आकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस दौरान 68 लोगों की सेंपलिंग की गई जिसमें दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी हैं। इन लोगों को कोरोना किट देकर होम आइसोलेट किया गया और परिवार के अन्य लोगों से दूरी बनाने, मास्क लगाकर रखने और समय-समय पर हाथ धोते रहने की समझाईश दी गयी है। टीम रविवार को फिर कोरोना की टेस्टिंग तवानगर में करेगी। उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व ही हमने समाचार के माध्यम से तवानगर में स्वास्थ्य सुविधाओं में कमी का मामला उठाया था। इसके बाद यहां स्वास्थ्य शिविर लगाने का निर्णय स्वास्थ्य विभाग ने लिया और आज यह शिविर लगा।

35 दुकानें सील कीं
इस दौरान केसला सीईओ वंदना कैथल (Kesla CEO Vandana Kaithal) ने भी तवानगर का निरीक्षण किया और बाजार एरिये की 35 दुकानों को सील कर दुकानदारों को हिदायत देते हुए कहा कि आगामी आदेश तक दुकानें बंद रहेंगी। उन्होंने कहा कि कोई भी दुकानदार यदि आदेश का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर जनपद पंचायत के अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों जिसमें प्रमुख रूप से अधिवक्ता भूपेश साहू, मोहन सिंह ठाकुर, राशिद खान उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!