इटारसी। मध्यप्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग निगम के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री) जितेंद्र लिटोरिया (Jitendra Litoria) इटारसी (Itarsi) प्रवास पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के शोकाकुल परिवार में पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त की। श्री लिटोरिया ने शैलेन्द्र दीक्षित (Shailendra Dixit), टीटू सलूजा (Titu Saluja), कैलाश रैकवार (Kailash Raikwar), शैंकी चुटीले (Shanky Chutile) के निवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक संवेदना व्यक्त की। इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (Dr Sitasaran Sharma), संदेश पुरोहित, विश्वनाथ सिंघल, शिव किशोर रावत, पीयूष शर्मा, मुकेश चंद्र मैना, कल्पेश अग्रवाल, उमेश पटेल, विकास नारोलिया, धनपाल पटेल, जगदीश मालवीय, कुलदीप रावत, दीपक महालहा, अभिषेक तिवारी, मुन्ना वर्मा, नीरज जैन, राकेश जाधव, हरप्रीत छाबड़ा, बबलू राजवंशी, राहुल चौरे, शैलेंद्र दुबे, गोपाल शर्मा, प्रकाश दुबे, सुधन पटेल, शुभम ठाकुर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।