स्व-सहायता समूहों को ऋण वितरण कार्यक्रम 20 सितंबर को

Post by: Poonam Soni

उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह होंगे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि

होशंगाबाद। गरीब कल्याण सप्ताह अंतर्गत 20 सितम्बर को मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्व-सहायता समूहों को ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से आयोजित किया जायेगा। उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार ) एवं नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। जिला मुख्यालय सहित जिले की सभी जनपद पंचायतों में ऋण वितरण कार्यक्रम/क्रेडिट कैंप का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम में राज्यस्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण के माध्यम से देखा जा सकेगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मनोज सरियाम ने बताया है कि कार्यक्रम का लाइव प्रसारण डीडी एमपी चैनल के माध्यम से देखा जा सकेगा ,साथ ही कार्यक्रम लाईव प्रसारण लिंक https://webcast.gov.in/mp/cmevents/ के माध्यम से भी देखा जा सकेगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!