इटारसी। शालेय 14 वर्ष एवं 17 वर्ष जिला स्तरीय क्रिकेट खिलाडिय़ों का चयन प्रक्रिया जीनियस प्लानेट स्कूल (Genius Planet School) में हुआ।
जानकारी देते हुए स्कूल प्राचार्य विशाल शुक्ला (School Principal Vishal Shukla) ने बताया की उक्त प्रतियोगिता के लिए जीनियस प्लानेट स्कूल (Genius Planet School) को संयोजक बनाया गया है। दोनों ही वर्ग के खिलाडिय़ों ने स्कूल संचालक जाफऱ सिद्दीक़ी एवं मनीता सिद्दीक़ी ने परिचय प्राप्त किया।
तत्पश्चात चयन प्रक्रिया आरंभ हुई इसमें चयनकर्ता के रूप में अर्पण दुबे, संजय यदुवंशी, कृष्णा साहू रहे। दोनों ही वर्ग में माखननगर, नर्मदापुरम, पिपरिया, सिवनी मालवा, सोहागपुर, बनखेड़ी ब्लॉक के विद्यार्थियों ने भाग लिया, इनमें से जिले की टीम का चयन होगा, जो संभाग स्तर पर खेलेंगे।
17 अक्टूबर को 19 वर्षीय क्रिकेट की संभाग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। चयन प्रक्रिया को सफल बनाने में सोनू रैकवार, अभिषेक मालवीय एवं जीनियस प्लानेट स्कूल स्टाफ (Genius Planet School Staff) का सराहनीय योगदान रहा।