शिवपुर में मिली लाश, इटारसी और पथरोटा पुलिस परेशान

Post by: Rohit Nage

इटारसी। मेहरागांव के एक ग्रामीण का शव शिवपुर के पास नहर में मिला है। ग्रामीण के बेटे का कहना है कि रात ढाई बजे कुछ लोग दोनों को उठाकर ले गये थे और नहर में फैंक दिया। कुछ देर बाद कुछ और कहानी बताने लगता है। फिलहाल मामला संदिग्ध लग रहा है और पुलिस जांच कर रही है।इटारसी और पथरोटा पुलिस के अधिकारी और जवान युवक के कथन अनुसार गांव पहुंचे थे, लेकिन बयान में विरोधाभास के कारण फिलहाल किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सके। उस युवक को लेकर पुलिस उस जगह निकली है जहां उनको नहर में फैकना बताया जा रहा है।
आज दोपहर बाद करीब 4 बजे एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान और टीआई रामस्नेही चौहान, पथरोटा थानेदार नागेश वर्मा, एएसआई एमएस बट्टी और पुलिस बल के साथ मेहरागांव पहुंचे थे। दरअसल, गांव के हीरालाल चौरे का शव शिवपुर के पास नहर में मिला है। उसके बेटे उमेश चौरे का कहना है कि उसे भी नहर में फैका गया था, लेकिन वह जमानी के पास पुलिया में फंस गया और कुछ लोगों ने सुबह उसे नहर से बाहर निकाला है। मामले में पथरोटा थाना प्रभारी नागेश वर्मा का कहना है कि एसडीओपी श्री चौहान जांच कर रहे हैं, स्थिति कुछ भी स्पष्ट नहीं है, जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!