मृत उल्लू को भोपाल भेजा, कौवे की रिपोर्ट सोमवार तक

Post by: Poonam Soni

इटारसी। ईशान टाउन कॉलोनी (Ishan Town Colony) में मिले मृत उल्लू (Owl) को भी भोपाल लैब में जांच के लिए भेज दिया है। इससे पहले पिंक सिटी में मृत मिले कौवे की रिपोर्ट सोमवार तक मिलने की संभावना है। पशु चिकित्सा विभाग के जांच दल प्रभारी डॉ. एलपी अहिरवार (Dr, LP Ahirwar) ने बताया कि कोई भी वायरल संबंधी रिपोर्ट आने में तीन से चार दिन का वक्त लगता है, ऐसे में मृत कौवे संबंधी रिपोर्ट सोमवार तक आने की संभावना है। आज ईशान कालोनी में मृत मिले उल्लू को भी भोपाल की हाई सिक्योरिटी लैब में जांच के लिए भेज दिया है। उल्लेखनीय है कि इन दिनों पक्षियों में फैल रहे बर्ड फ्लू को देखते हुए मृत पक्षी मिलने से लोगों में दहशत का माहौल है। इटारसी में पिंक सिटी और ईशान टाउन कालोनी में कौवा और उल्लू मरने से भय और बढ़ा है। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि पक्षियों से इनसानों में यह रोग फैलने की संभावना नगण्य है। डॉ अहिरवार ने नागरिकों से भी आग्रह किया है कि नागरिक एहतियात बरतें और शहर में कहीं भी मृत पक्षी दिखे तो उसके पास न जायें, न ही किसी किसी भी प्रकार से उसकी मदद करने का प्रयास करें, ऐसी स्थिति में जांच दल के टोल फ्री नंबर 07514-254130 एवं 09425002967 पर फोन करके जानकारी अवश्य दें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!