राष्ट्रीय कवि संगम का संभागीय अधिवेशन 10 जनवरी को

राष्ट्रीय कवि संगम का संभागीय अधिवेशन 10 जनवरी को

भोपाल, सिहोर, विदिशा, रायसेन, होशंगाबाद होंगे शामिल

भोपाल। राष्ट्रीय कवि संगम, मध्य प्रदेश, का भोपाल का संभागीय एक दिवसीय अधिवेशन 10 जनवरी 2021, को मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के सभागार, नेहरू नगर में आयोजित होगा|राष्ट्रीय कवि संगम होशंगाबाद जिला अध्यक्ष सुनील बाजपेई (District President Sunil Bajpai) ने बताया कि राष्ट्रीय कवि संगम, मध्य प्रदेश के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष, प्रोफेसर डॉक्टर शंभू सिंह मनहर के अभिनंदन के साथ अधिवेशन प्रातः 10:00 बजे से आरंभ होगा| अधिवेशन दो खंडों में होगा| प्रथम खंड में अभिनंदन एवं विभिन्न जिला इकाइयों का परिचय व उद्बोधन होगा जबकि द्वितीय खंड में पांचों जिलों के संगम के कवियों का काव्य पाठ होगा| अधिवेशन के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री जगदीश मित्तल, नई दिल्ली, विशेष सानिध्य बाबा सत्यनारायण मौर्य, मुंबई, समारोह अध्यक्ष प्रोफेसर शंभू सिंह मनहर, खरगोन होंगे| उक्त अवसर पर विशेष अतिथि सुश्री राजो मालवीय व डॉक्टर अनिल कोठारी होंगे| दीप प्रज्वलन राष्ट्रीय मंत्री श्री रोशन कंसल जी करेंगे| कार्यक्रम प्रेरक सुमित ओरछा होंगे| डायरेक्टर ऐस. ए. टी. आई. विदिशा, डॉक्टर जी. एस. चौहान का भी सानिध्य प्राप्त होगा| राष्ट्रीय कवि संगम की निमाड़ अधिवेशन के बाद द्वितीय अधिवेशन भोपाल में आयोजित हो रहा है| अधिवेशन की तैयारियां पिछले एक माह से भोपाल जिला इकाई कर रही है| राष्ट्रीय कवि संगम, मध्य प्रदेश के महामंत्री मनीष तिवारी एवं अनिमेष अटल ने अधिवेशन को सफल बनाने की अपील की है| अधिवेशन स्थल पर कोरोनावायरस के नियम “दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी” का कड़ाई से पालन किया जाएगा|

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: