क्राइसेंस मैनेजमेंट ग्रुप (Crisis Management Group)की हुई अहम बैठक
इटारसी। पुरानी इटारसी के लिए प्रशासन द्वारा बनाए क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप की अहम बैठक पुरानी इटारसी के सुदामा मैरिज हॉल में सोमवार को आयोजित हुई। बैठक में एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, सीएमओ हेमेश्वरी पटले, नगरपालिका स्वच्छता निरीक्षक आर तिवारी, भाजपा पिछडा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, भाजपा पुरानी इटारसी मंडल अध्यक्ष मयंक मेहतो, नीलेश चौधरी, पार्थ राजपूत, सुरेश मालवीय सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे (SDM Madan Singh Raghuvanshi, CMO Hemeshwari Patle, Municipal Sanitation Inspector R Tiwari, Jaikishor Chaudhary, BJP Old Itarsi Mandal President Mayank Mehto)। बैठक में तय हुआ कि सूखा सरोवर में सोमवार और सीपीई गेट पर बुधवार को लगने वाला सब्जी बाजार कोरोना संक्रमण काल तक नहीं लगेगा। इसके अलावा जो रोड पर सब्जी की दुकानें लगाकर विक्रेता बैठे हैं, उन्हें कोरोना गाइड लाइन का पालन करना होगा नहीं तो सामान जब्त कर लिया जाएगा। बैठक में मुद्दा उठा कि गली मोहल्लों में नागरिक अब लापरवाही करने लगे हैं, मास्क नहीं लगा रहे और सोशल डिस्टेसिंग का पालन भी नहीं कर रहे हैं। इस पर एसडीएम ने कहा कि नगरपालिका की टीम मोहल्लों में घूमेगी और मास्क नहीं लगाने वाले लोगों पर स्पॉट फाइन सख्ती से करेगी। एसडीएम ने क्राइसेंस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों से कहा कि आप सभी को शक्तियां रहेंगी कि आप लोगों को मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग के लिए कहें, या जो लोग नहीं मानते हैं उन पर कार्रवाई कराएं। जैसे ही आप लोग हमें सूचना देंगे प्रशासन की टीम तत्काल ऐसे लोगों पर कार्रवाई करेगी।
हर गली-मोहल्ले में होगा सैनीटाइजेशन
बैठक में ग्रुप के सदस्यों ने एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी (SDM Madan Singh Raghuvanshi) को बताया कि वार्डों में ठीक से सैनीटाइजेशन नहीं हो रहा है। सिर्फ मुख्य सड़क पर ही छिड़काव किया जा रहा है। सीएमओ हेमेश्वरी पटले (CMO Hemeshwari Patle) ने पुरानी इटारसी की नगरपालिका की टीम को कहा कि प्रत्येक गली मोहल्ले में सैनीटाइजेशन होगा, जहां टै्रक्टर नहीं पहुंच पाएगा वहां पर हेंड मशीन से छिड़काव किया जाए।
संक्रमित व्यक्तियों की पहचान कर प्रशासन को बताएं
एसडीएम ने ग्रुप के सदस्यों से कहा कि मोहल्लों में संक्रमित या बीमार होने वाले व्यक्यिों की जानकारी उन्हें व अन्य अधिकारियों तक पहुंचाई जाए ताकि वहां हम दवाएं पहुंचा दें या जरूरतमंद लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दें। एसडीएम ने कहा कि ऑक्सीजन व बेड की कहीं कोई दिक्कत नहीं है।