अभा हॉकी प्रतियोगिता के लिए राशि बढ़ाने नगर पालिका से मांग

Post by: Rohit Nage

इटारसी। नर्मदापुरम पत्रकार संघ (Narmadapuram Journalist Association) के अध्यक्ष एवं हॉकी प्रेमी प्रमोद पगारे (Pramod Pagare) ने नगर पालिका परिषद (Municipal Council) से अनुरोध किया है कि इटारसी (Itarsi) को देश के प्रतिष्ठित अखिल भारतीय महात्मा गांधी स्मृति हॉकी प्रतियोगिता (All India Mahatma Gandhi Memorial Hockey Competition) के लिए 15 लाख रुपए की राशि स्वीकृत करना चाहिए। उनका मानना है कि 7 लाख रुपया तो केवल आवास और फुटकर व्यवस्था में खर्च हो जाता है। पुन: पीआईसी की बैठक करके प्रस्ताव में 15 लाख रुपए करना चाहिए अथवा परिषद के सामान्य सम्मेलन में 15 लाख रुपए की राशि स्वीकृत करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि देश की बड़ी-बड़ी हॉकी टीम इटारसी आ रही है। जब रामलीला (Ramlila) पर 18 लाख रुपए खर्च हो सकते हैं और रामलीला में केवल दो ही दिन भीड़ आती है। जबकि हॉकी में प्रतिदिन गांधी स्टेडियम (Gandhi Stadium) भरा रहता है। रामलीला का आयोजन भी भव्य होता है। वह भी होते रहना चाहिए। परंतु हाकी के लिए 15 लाख का बजट स्वीकृत किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उम्मीद की जानी चाहिए अध्यक्ष एवं संपूर्ण परिषद इस मामले में वास्तविक तौर पर विचार करेगी और निर्णय लेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!