- 10 केंद्रों पर 18 मार्च से की गई गेहूं खरीदी प्रारंभ
नर्मदापुरम। जिला प्रबंधक एमपी स्टेट सिविल सप्लायर सप्लाईज कॉरपोरेशन (MP State Civil Supplier Supplies Corporation) ने बताया है कि समर्थन मूल्य हेतु उपार्जन वर्ष 2023-24 में संचालित उपार्जन समितियां एवं केंद्रों द्वारा जिला कार्यालय में उपस्थित होकर ऑडिटेड (Audited) अंतिम देयक नोडल एजेंसी (Nodal Agency) को प्रस्तुत कर दिए हैं। उसके आधार पर उपार्जन समितियां की लांड्री एवं देनदारी का अंतिम भुगतान पत्रक तैयार किया जा रहा है।
नोडल एजेंसी ने उक्त वर्ष की राशि 3.50 करोड़ का पार्ट पेमेंट भी उपार्जन समितियां को भुगतान हेतु जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मुख्यालय को आरटीजीएस (RTGS) के माध्यम से कर दिया है। उक्त वर्ष का उपार्जन समितियां से कोई मिलान कार्य शेष नहीं है, अंतिम भुगतान तैयार होने के उपरांत उपार्जन समितियां को शेष राशि का भुगतान त्वरित किया जाएगा। समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन वर्ष 2024-25 में शासन के निर्देश अनुसार नर्मदापुरम में 183 उपार्जन केंटो का निर्धारण किया जाना है।
वर्तमान में समिति/शासकीय वेयर हाउस स्तर पर 100 केंद्रों का निर्धारण किया गया है, जिसमें से 18 मार्च को 10 केंद्रों पर खरीदी भी प्रारंभ कर दी गई है। समिति स्तर पर शेष केंद्रों के निर्धारण के लिए जगह की उपलब्धता का परीक्षण कराया जा रहा है। जिन समितियां के पास जगह उपलब्ध है या किराए पर मिलती है, उन समितियां पर उपार्जन केंद्रों का निर्धारण किए जाने की प्रक्रिया भी गतिशील है।