सतपुड़ा टाईगर रिजर्व के डायरेक्टर ने एसटीआर के इतिहास एवं प्राणी संरक्षण की जानकारी दी

Post by: Rohit Nage

Updated on:

नर्मदापुरम। मढ़ई में राजस्व एवं वन अधिकारियों की अन्तर्विभागीय समन्वय बैठक कलेक्टर सोनिया मीना एवं पुलिस अधीक्षक गुरुकरन सिंह की उपस्थिति में हुई जिसमें सतपुड़ा टाईगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक एल कृष्णमूर्ति ने सतपुड़ा टाईगर रिजर्व के इतिहास व वन्य प्राणी संरक्षण के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।

बैठक में सतपुड़ा टाईगर रिजर्व नर्मदापुरम से विस्थापित राजस्व एवं वनग्रामों के ग्रामीणों को शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाने, विस्थापित राजस्व ग्रामों की रिक्त भूमि को वनभूमि आरक्षित वन बनाने, वनग्रामों की वनभूमि को निर्वनीकरण (डी नोटिफाई) के पश्चात राजस्व ग्राम घोषित किये जाने, ईको सेंसेटिव जोन में हो रहे अवैध निर्माण, ईको सेंसेटिव जोन की मॉनिटरिंग समिति एवं मास्टर जोनल प्लान/अधिसूचना में दिये निर्देशों का पालन कराये जाने, पचमढ़ी में किये जाने वाले निर्माण कार्य एवं अन्य गतिविधि हेतु न्यायाय तथा शासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन कराये जाने, पिपरिया-पचमढी मार्ग के सतपुडा टाईगर रिजर्व क्षेत्र में वन्यप्राणी सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए स्पीड ब्रेकर/रम्बल स्ट्रिप के निर्माण किये जाने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।

अधिकारियों को पार्क भ्रमण करकर वन एवं वन्यप्राणी सुरक्षा व विभाग की गतिविधियों से अवगत कराया। इस दौरान कलेक्टर सुश्री सोनिया मीणा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नर्मदापुरम सौजान सिंह रावत, पुलिस अधीक्षक गुरूकरण सिंह, डीएफओ नर्मदापुरम, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व व तहसीलदार सोहागपुर, पिपरिया, इटारसी, सिवनीमालवा एवं सहायक संचालक सोहागपुर, इटारसी, पचमढ़ी, पिपरिया, उप वनमण्डलाधिकारी सोहागपुर, सिवनी मालवा, नर्मदापुरम एवं सतपुड़ा टाईगर रिजर्व के समस्त परिक्षेत्र अधिकारी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!