– सेक्टर अधिकारी एवं सेक्टर पुलिस अधिकारी रहे तैनात
– कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा
– केसला और सोहागपुर में निर्वाचन कल 25 जून को
इटारसी। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 अंतर्गत प्रथम चरण में जिले के दो जनपद केसला और सोहागपुर में निर्वाचन होगा। पंच, सरपंच, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के लिए ग्रामीण अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। मतदान के लिए शुक्रवार सुबह 7 बजे से केसला में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय केसला एवं सोहागपुर में एसजीएल स्कूल सोहागपुर में सभी सुसंगत व्यवस्थाओं के बीच मतदान दलों को निर्वाचन सामग्री का वितरण एवं मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरण सिंह ने केसला और सोहागपुर में सामग्री वितरण स्थल का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान सभी सेक्टर अधिकारी एवं सेक्टर पुलिस अधिकारी तैनात रहे।