रेलवे हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों को फल वितरण किया

Post by: Poonam Soni

इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ द्वारा 11 से 17 अगस्त 2021 तक मनाए जा रहे स्वतंत्रता सप्ताह के अंतर्गत मंडल सचिव आरके यादव के नेतृत्व में रेलवे हॉस्पिटल नयायार्ड में भर्ती मरीजों को फल वितरण किया गया। टीआरडी विभाग में कार्यरत कर्मचारी जितेंद्र कुशवाहा ने मंडल सचिव से डॉक्टर गौतम बनर्जी द्वारा अभद्रता करने की शिकायत की। जिसका संघ ने विरोध किया और चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर शिवम कुलश्रेष्ठ को कड़े शब्दों में चेतावनी दी गई कि डॉक्टर बनर्जी द्वारा अब किसी भी कर्मचारी से अभद्रता होती है तो डीआरएम को पत्र लिखकर इनकी सेवा समाप्त करने की बात भी जाएगी।
चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर शिवम कुलश्रेष्ठ ने कहा संघ प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर सभी समस्याओं का निदान किया जाएगा। इसी कड़ी में शाम 4 बजे से संघ कार्यालय में हेल्थ चेक अप कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें रेल कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। रेल्वे हॉस्पिटल में फल वितरण एवं हेल्थ चेक अप के अवसर पर मुख्य रूप से पाँचो संघ शाखा के पदाधिकारी भगवती वर्मा , सरताज हुसैन, कुंदन आगलावे, केशव कुशवाहा, वकील सिंह, राजेश गौर, अनिल कुमार गुप्ता, शंकर राव, हीरामन चौधरी, देवेंद्र पटेल, योगेश पटेल, दीपेश नोनिया, एवं 50 से अधिक सक्रिय कार्यकर्ता सहित महिला विंग अध्यक्ष द्रोपती माइकल उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!