होशंगाबाद। जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ करें। चिकित्सालय में आने वाले प्रत्येक मरीज को बेहतर इलाज मिले। मरीजों के इलाज में किसी भी स्तर पर कोताही न बरती जाए।लापरवाही की दशा में कड़ी कार्यवाही की जाएगी। यह निर्देश कलेक्टर (Collector) धनंजय सिंह (Dhananjay Sing) ने सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधी अधिकारी को दिए। बुधवार 21 अप्रैल को कलेक्टर धनंजय सिंह जिला चिकित्सालय पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
लगातार मॉनिटरिंग की जाए
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन एवं अन्य आवश्यक दवाइयों का आवश्यकतानुसार बेहतर उपयोग एवं प्रबंधन किया जाए। उन्होंने अस्पताल में ऑक्सीजन की उपलब्धता की लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश कार्यपालन यंत्री प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एमके कोरी को दिए ।
नगरपालिका के अमले को तैनात करें
कलेक्टर श्री सिंह ने जिला चिकित्सालय में साफ-सफाई, पेयजल आदि समुचित व्यवस्थाओं के लिए नगर पालिका के अमले को तैनात करने के निर्देश मुख्य नगर पालिका अधिकारी होशंगाबाद को दिए। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय में आरआई , सब इंजीनियर ,सफाई कर्मियों की तीन शिफ्टों में डेडीकेटेड ड्यूटी लगाई जाए, जो 24 घंटे राउंड द क्लॉक करें। निरीक्षण के दौरान एसडीएम आदित्य रिछारिया, सिविल सर्जन डॉ दिनेश डेहलवर, सीएमओ माधुरी शर्मा उपस्थित थे।