जिला राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक किसान कांग्रेस ने दिया ज्ञापन

जिला राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक किसान कांग्रेस ने दिया ज्ञापन

इटारसी। कृषि उपज मंडी (Agricultural Produce Market) में 4 सितंबर से व्यापारियों द्वारा चली हड़ताल से किसान परेशान रहे। मजदूर, हम्माल बेरोजगार रहे। इस हेतु जिला मजदूर कांग्रेस इंटक (District Labor Congress INTUC) एवं किसान कांग्रेस (Kisan Congress) द्वारा हड़ताल समाप्त कराने हेतु मुख्यमंत्री (Chief Minister) के नाम ज्ञापन पत्र इटारसी एसडीएम (Itarsi SDM) को सौंपा था। व्यापारियों की हड़ताल तो खत्म हो गयी, लेकिन अभी अधिकारी और कर्मचारियों की हड़ताल जारी है।

ज्ञापन पत्र में कहा कि हड़ताल से मंडी का कामकाज ठप हो गया है, क्रय विक्रय का काम भी बंद है, जिससे सबसे ज्यादा किसान वर्ग परेशान है, साथ ही तुलावटी, हम्माल, मुकद्दम अन्य कर्मचारी जिनकी रोजी रोटी मंडी के कार्य से चलती है, वो बेरोजगार हंै। प्रशासन को शीघ्र हस्तक्षेप कर हड़तालियों की मांगों पर विचार कर इसका हल निकालना चाहिए जिससे किसान, मजदूर, हम्माल अपना कार्य सुचारू रूप से कर सके व समस्या का निदान हो सके।

इस अवसर पर शेख रमजान जिला अध्यक्ष, राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक), विजय बाबू चौधरी जिला अध्यक्ष किसान कांग्रेस,पूर्व नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर,किसान नेता चंद्रगोपाल मलैया,नगर कांग्रेस अध्यक्ष मयूर जायसवाल, अमोल उपाध्याय, नवल पटेल, अवध पांडे, देवी मालवीय, अनिल सोनकिया, एनएस चौहान, लाली सलूजा, नसीम कुरैशी, अरुण मेहरा, शेख इसरार, शंकरलाल परदेशी, मुन्ना सिद्दीकी, अजय मिश्रा, संतोष गुरयानी, पार्षद अमित कापरे, संजय ठाकुर, दिलीप गोस्वामी, कमल ठाकुर, दिनेश चौधरी, याकूब अली, रमन राजपूत, विश्राम सिंह, गरीबदास चौधरी, सोनू बकोरिया, दिनेश बारोलिया, राहुल दुबे, सुनील यादव, नेहा चावरे, शुभम वालिया, मो इमरान खान, प्रणय मिश्रा, सौम्य दुबे, रंजीत ठाकुर, सुरेंद्र पाल सिंह अंटू भाटिया, कृष्णगोपाल राजपूत, प्रशांत श्रीवास, मोहित पटेल, गोलू चौहान, विशाल सलोरिया, विशाल बड़कुर सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: