Adulteration Campaign: मिलावटखोरी रोकने मैदान में उतरे जिले के अधिकारी

Post by: Poonam Soni

एक्सपायरी डेट (Expiry date) का मिला तेल, कहीं एक्सपायरी डेट अंकित नहीं मिली

– पिपरिया में 9 क्विंटल खाद्य सामग्री जब्त की गई

– अवैध गैस सिलेंडर जब्ती की कार्रवाई भी की गई

होशंगाबाद। आम नागरिकों द्वारा उपयोग किए जाने वाले खाद्य पदार्थों (Food items) जैसे दूध, घी, मावा, पनीर, मिठाइयां, मिर्च मसाले आदि पदार्थों में मिलावट को रोकने, जन स्वास्थ्य को कोई खतरा न हो एवं आम नागरिकों को उचित मूल्य पर उच्चतम क्वालिटी (Highest quality) के खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो सके इस हेतु राज्य शासन द्वारा मिलावट से मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है।
शासन निर्देशों के अनुक्रम में जिला प्रशासन होशंगाबाद द्वारा मिलावट से मुक्ति अभियन अंतर्गत लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector Dhananjay Singh) द्वारा मिलावट से मुक्ति अभियान की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा मिलावट से मुक्ति अभियान अंतर्गत लगातर कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर धनंजय सिंह द्वारा मिलावट से मुक्ति अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु राजस्व, पुलिस, स्वास्थ्य, नगरीय प्रशासन एवं खाद्य एवं औषधि प्रशासन आदि संबंधित विभागों के आपसी समन्वय एवं अभियान के उचित क्रियान्वयन हेतु अनुविभाग स्तर पर एसडीएम की अध्यक्षता में दल गठित किए हैं जो मिलावट के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई कर रहे हैं।

17 it 6 1

एक्सपायरी डेट का मिला तेल
17 नवंबर मंगलवार को संपूर्ण जिले में राजस्व, खाद्य एवं औषधि प्रशासन व नगरीय प्रशासन की टीम द्वारा प्रभावी कार्रवाई की गई। अनुविभाग होशंगाबाद में एसडीएम सुश्री भारती मेरावी के नेतृत्व में राजस्व, खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने अशोक पोहा मिल की सघन जांच की। जांच में खाद्य सामग्री एवं खाने का तेल पुरानी एक्सपायरी डेट का पाया। अधिकारियों की टीम ने जांच के दौरान पुरानी एक्सपायरी डेट की सामग्री जप्त कर सैंपल कलेक्शन की कार्रवाई की गई।

एक्सपायरी डेट ही नहीं मिली
अनुविभाग पिपरिया एसडीएम नितिन टाले के नेतृत्व में राजस्व एवं नपा की टीम ने मनोहर किराना व नितिन ट्रेडर्स पर जांच की तो लड्डू, बर्फी, मिठाइयां, चाकलेट पर अवसान तिथि न होने व सामग्री पुरानी होने पर 9 क्विंटल खाद्य सामग्री जब्त की। सोहागपुर में एसडीएम वंदना जाट के नेतृत्व में सोहागपुर एवं शोभापुर के प्रतिष्ठानों से एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री को मौके पर ही नष्ट किया, 5 किलो मावा जब्त कर सैंपल लिये। 77 अवैध रूप से रखे गैस सिलेंडर जब्त किए।

मिलावट के संबंध में आमजन दे सकेंगे सूचना
आमजन खाद्य पदार्थों में मिलावट के संबंध में सूचना संबंधित क्षेत्र के एसडीएम, तहसीलदार व थाना प्रभारी को दे सकेंगे। सूचना देने वाले ऐसे व्यक्ति की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!