डॉ.प्रज्ञा भारती ने किया काले महादेव का दर्शन

Post by: Rohit Nage

इटारसी। अंतर्राष्ट्रीय रामकथाकार श्रीमहंत डॉ प्रज्ञा भारती (Shri Mahant Dr Pragya Bharti) 8 फरवरी मंगलवार को साईं नगर कॉलोनी (Sai Nagar Colony) स्थित प्रज्ञा श्याम सुंदर भवन (Pragya Shyam Sundar Bhavan) एवं काले महादेव (Kale Mahadev) के दर्शन करने मंदिर पहुंची। वे मांगरोल प्रज्ञा आश्रम (Mangrol Pragya Ashram) से सिवनी मालवा (Seoni Malwa) के राम जानकी राधा कृष्ण मंदिर (Ram Janaki Radha Krishna Temple) में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर राम कथा हेतु जा रही थी।इसी दौरान अल्प प्रवास पर वे साईंनगर न्यूयार्ड (Newyard) पहुंची। स्थानीय भक्तों ने उनका स्वागत किया। वे नागवंशी परिवार (Nagvanshi Parivar) के विवाह समारोह में शामिल हुई और सौरव जोशी (Saurav Joshi) के निवास पर भी गई। महिलाओं ने बताया कि प्रतिदिन मंदिर में सायंकाल भजन करती हैं, और मंदिर बन जाने से इस क्षेत्र की रौनक बढ़ गई है। डॉ प्रज्ञा भारती ने मोहल्ले के लोगों से निवेदन किया कि मंदिर में प्रतिदिन अपनी उपस्थिति दें। ट्रस्ट के सदस्य प्रमोद पगारे (Pramod Pagare) ने जानकारी दी कि अगले तीन-चार माह में वृद्ध आश्रम प्रारंभ करने के वे पूरे प्रयास करेंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!